पूर्व सैनिक व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने बांटे मास्क व साबुन



पूर्व सैनिक व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने बांटे मास्क व साबुन


लालगंज रायबरेली लालगंज विकास क्षेत्र के अंतर्गत डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज लालू मऊ खजूर गांव में गौरा रूपइ ग्राम सभा के भूतपूर्व सैनिक एवं पूर्व प्रधान प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सूर्यभान सिंह उर्फ भाय ने क्वॉरेंटाइन हाल में रखे गए लगभग सवा सौ लोगों को मास्को वाश साबुन वितरण किया एवं इस महामारी से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की सलाह दी और यह भी बताया कि इस महामारी से बचने के लिए उचित दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है इस तरह से लगातार गांव-गांव में घूमकर लोगों में लगभग 10,000 मास्क व साफ सफाई के लिए साबुन विचरण कर चुके हैं और लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय भी बताएं और सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन भी करने को कहा और यह भी कहा कि आप सुरक्षित तो सब सुरक्षित भाय की इस कार्यशैली से उनकी गांव गांव में लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं इस अवसर पर राजन त्रिवेदी जेपी सिंह विक्रम सिंह चौहान उर्फ आशु प्रभारी निरीक्षक लालगंज राजू यादव प्रधान मीठापुर एवं स्वास्थ्य विभाग उपस्थित रहा!


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता