पूर्व मंत्री ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे ने गरीबों में बटवाई खाद्य सामग्री
जगतपुर (रायबरेली) - ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत दो ग्राम सभाओं में भीख व हेवतहा नेढ़िया में ऊंचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडे की ओर से उन गरीब असहाय लोगों को जिनके पास किन्ही कारणों से खाने का राशन सामग्री नहीं है। जैसे गरीब असहाय 20 लोगों को चिन्हित कर रमेश मिश्रा व जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण करवाया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के इस महामारी और आपदा के दौर पर हर स्थिति में अपनी जनता के साथ हर मुसीबत में खड़े हुए हैं। डॉ मनोज कुमार पांडे ने बताया है, कि हरयथासंभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर डॉ राघवेंद्र शुक्ला, रमेश मिश्रा, अमर बहादुर यादव, राजेश अवस्थी, सोनू, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे, वही जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति अपनी टीम के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच उपस्थित रहे।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर