पंचशील अन्न बैंक"मोबाइल सेवा ।
रायबरेली
कोविड-19 से लड़ाई में किस तरह रायबरेली के गरीबों की मदद कर रही हैं "पंचशील अन्न बैंक"मोबाइल सेवा
कोविड-19 लाकडाउन-२ के बढ़े समय सीमा तक निराश्रितों वह असहायों की मदद के लिए रायबरेली के बहुजन मूवमेंट के अनुयायियों ने निरंतर "अन्न दान " करने की कमर कस रखी है।
बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, विश्व दलित परिषद एवं sc/st बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा संचालित "पंचशील- अन्न- बैंक " के बैनर तले समाज के प्रबुद्ध एवं मीडिया बंधुओं
की मदद से शहर में रह रहे गरीब,दिहाड़ी मजदूर, असहाय,निराश्रित लोगों के घर-घर पहुंच कर "अन्न दान"( खाद्यान्न सामाग्री वितरण) करके निवाले का प्रबंध किया जा रहा है। वही "पंचशील अन्न बैंक" को सफल संचालन कर रहे हैं रोहित कुमार चौधरी एवं राजेश कुरील ने कहा कि जब तक कोविड वैश्विक महामारी का लाकडाउन रहेगा तब तक शहर का को कोई जरूरतमंद बाशिंदा भूखा नहीं सोयेगा।
लॉक डाउन के प्रथम चरण से निरन्तर गरीबो की सेवा में संचालित "पंचशील अन्न बैंक"मोबाइल सेवा लॉक डाउन के द्वितीय चरण के तीसरे दिन भी स्वराज नगर की मलिन बस्ती,नई बस्ती, नेहरू नगर, इंद्रा नगर,कप्तान का पुरवा,साकेत नगर के गरीबो को निस्वार्थ भाव से खाद्य सामग्री के रूप में मदद कर रही हैं।
पंचशील अन्न बैंक में विशेष सहयोगी के रूप में बी०एल०रावत ,मो०आरिफ ,राम कृष्ण ,तुलसी राम,विद्या सागर धीमान,राजा राम विद्यार्थी,गुप्तार वर्मा अन्य लोग के चलते निरन्तर पंचशील अन्न बैंक शहरवासियों की सेवा में समर्पित हैं।
प्रेम चन्द भारती वरिष्ठ
संवादाता, रायबरेली