पंचशील अन्न बैंक" 24×7 गरीब ,असहाय, जरूरतमंदो को निरंतर करेगा "अन्न दान"- राजेश कुरील

"पंचशील अन्न बैंक" 24×7 गरीब ,असहाय, जरूरतमंदो को निरंतर करेगा "अन्न दान"- राजेश कुरील


 


रायबरेली


कोविड19 महामारी लॉक डाउन के दूसरे चरण के दूसरे दिन बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, विश्व दलित परिषद एवं एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन (रायबरेली) व अन्य समाज के प्रबुद्ध लोगों के संयुक्त प्रयासों से संचालित  "पंचशील अन्न बैंक" मोबाइल सेवा के वॉलिंटियर्स द्वारा रायबरेली शहर के गोराबाजार, इंद्रा नगर, कप्तान का पुरवा, आचार्य द्विवेदी नगर, साकेत नगर के गरीब असहाय ,मज़दूर,रिक्शा चालक, रेहड़ी पटरी वालो को अन्न दान किया गया।


जिससे कि शहर का कोई भी बाशिंदा भूख से बेहाल न हो।


शुभम चौधरी, राजेश कुरील ,विजय कनौजिया, राहुल वर्मा,रोहित कुमार चौधरी व भीम कन्या सोनाली द्वारा राशन पैकेट की पैकेजिंग की गयी ।


वही आज शहर के उक्त मोहल्ले में घूम-घूम कर ज़रूरतमन्दों को चिन्हित कर राशन पैकेट के वितरण का कार्य राजेश कुरील ,रोहित चौधरी , प्रेम चन्द्र भारती मीडिया विशेष संवाददाता -जनाधिकार मीडिया के द्वारा किया गया।


समुझ लाल धीमान,बी०एल०रावत ,गुप्तार वर्मा,
विद्या सागर धीमान,राजा राम विद्यार्थी ,राम कृष्ण के द्वारा
"पंचशील अन्न बैंक" में अपना अंशदान किया हैं।
जिसके चलते असल ज़रूरतमन्दों के पास खाद्य सामग्री पहुँच सकी।
          
    प्रेमचन्द भारती। वरिष्ठ संवाददाता रायबरेली