न भूखे रहेंगे, न भूखे रहने देंगे
रायबरेली
"पंचशील अन्न बैंक" मोबाइल सेवा 24×7, गरीबों असहायों की सेवा में समर्पित:-
कोविड-19 लाकडाउन के दौरान गरीब भूखे न सोएं इसके लिए जिले के बहुजन मूवमेंट के वालेंटियर्स ने कमान संभाल ली है।
बहुजन चिंतक रोहित चौधरी एवं राजेश कुरील के संयोजन में बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, विश्व दलित परिषद, एवं Sc/st बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन व तमाम बहुजन अनुयायियों के आपस में "पे-बैक-टू-सोसायटी" का पालन करते हुए अपना आर्थिक अंशदान से संचालित "पंचशील अन्न बैंक" मोबाइल सेवा के "अन्न दान" से गरीबों को दिन-रात ( 24×7 ) पहुंचाया जा रहा है राशन।
"पंचशील अन्न बैंक" मोबाइल सेवा के बहुजन वालेंटियर्स की ये टीम इस मुश्किल घड़ी में शहर के जररूत मंद , गरीब, असहाय, निराश्रितों का सहारा बनकर उभरी है। पंचशील अन्न बैंक मोबाइल सेवा की ओर से चलाई जा रही मुहिम भूखें को अन्न दान ( राशन) के तहत लाकडाउन से निरंतर भूखे, बेघरों, दिव्यांगजनों, एवं पात्र व्यक्तियों को यथासंभव मदद करने की सतत प्रयास किया जा रहा है। बहुजन वालेंटियर्स यह मुहिम 3 मई लाकडाउन तक चलायेगा। इसी क्रम में बैहराना, हनुमंत पुरम,भरतपुरम रतापुर, गल्ला मंडी के आसपास, सर्वोदय नगर डेरा के लगभग 150 जरुरत मंदों को राशन किट उपलब्ध कराई गई।
प्रशासन ने लाकडाउन को कड़ाई से पालन करने की वजह से मार्केट खुलने में समय के परिवर्तन के कारण आज थोड़ी सी परेशानी का भी सामना करना पड़ा मगर बहुजन वालेंटियर्स के साथी राजन कुमार, राहुल वर्मा,प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार, आदि साथियों के सहयोग के श्रमदान से इस मुहिम की गति धीमी नही हो पाई।
आज के अंशदान कर्ता के रूप में डां० अम्रतलाल, सुजीत निर्मल,सुवेश गौतम,, रेखा गौतम,शेखर शुभम् कुमार,आकाश कुमार रहे, राशन किट वितरण के विशेष सहयोगी शिवदुलारी यादव, शिव कुमार आदि रहे।
प्रेम चन्द भरती ,वरिष्ठ,
संवाददाता रायबरेली
न भूखे रहेंगे, न भूखे रहने देंगे