मुस्लिम सब्जी विक्रेता को धमकाते हुए भाजपा विधायक का वीडियो वायरल, इलाके में न आने की दे रहे थे धमकी


-विधायक बृज भूषण शरण वायरल वीडियो में एक सब्जी वाले को वो फटाकरते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही सब्जी विक्रेता को इलाके में ना घुसने की धमकी भी दे रहे..



-विधायक जी ने सफाई दिया कि सब्जी वाला झूठ बोल रहा था और मास्क नहीं लगाए था इसलिए उसको फटकार लगाई जबकि वीडियो में सब्जी वाला तो मास्क लगाए था विधायक खुद बिना मास्क के नजर आए.. 



लखनऊ, 29 अप्रैल 2020, भारतीय जनता पार्टी विधायक के विधायक बृज भूषण शरण का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे एक सब्जी वाले को वो फटाकरते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ सब्जी विक्रेता को इलाके में घुसने से मना भी कर रहे हैं। घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है। महोबा के चरखारी से बीजेपी विधायक बृजभूषण शरण राजधानी के गोमती नगर इलाके में रहते हैं।
दरअसल, एक युवक ठेले पर सब्जी बेच रहा था। वो बीजेपी विधायक बृज भूषण शरण के इलाके में भी पहुंचा। विधायक से सब्जी बेचने वाले ने अपना नाम राजकुमार बताया। लेकिन पूछताछ के बाद पता चला कि उसका नाम रेहमुद्दीन है। ये सुनते ही बीजेपी विधायक भड़क गए और उसे इलाके में न घुसने की बात कह डाली।


-विधायक जी ने सफाई दिया कि सब्जी वाला झूठ बोल रहा था और मास्क नहीं लगाए था इसलिए उसको फटकार लगाई जबकि वीडियो में सब्जी वाला तो मास्क लगाए था विधायक खुद बिना मास्क के नजर आए.. 



इस पूरे घटनाक्रम पर जब बीजेपी विधायक बृज भूषण शरण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो में मैं ही हूं। मैंने सब्जी वाले को फटकार भी लगाई क्योंकि वो झूठ बोल रहा था। उसने बताया कि उसका नाम राजकुमार है लेकिन असल में उसका नाम रेहमुद्दीन था। उसने मास्क और दस्ताने भी नहीं पहन रखे थे। बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि हम लोग जानते हैं कि लखनऊ में 16 और कानपुर में एक सब्जी बेचने वाले में कोविड-19 की पुष्टि है। इससे पहले देवरिया की बरहज सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का एक विवादास्पद वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे अपने समर्थकों को मुसलमानों से सब्जी न खरीदने की सलाह दे रहे थे। हालांकि वीडियो वायरल होने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी बात का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। वो किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रखते हैं। कोरोना संकट के समय भी लोग सांप्रदायिक बयान, नफ़रत भरे बयान करते नजर आ रहे है हालाकि वीडियो वायरल होने के बाद जब फंसते नजर आते हैं तो अपनी सफाई पेश करते हैं ऐसे ही भाजपा विधायक ब्रज भूषण शरण ने भी अपनी सफाई में कहा कि सब्जी वाला मास्क नहीं पहने था जबकि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है सब्जी वाला मास्क लगाए है बल्कि विधायक जी बिना मास्क के घर से बाहर हैं।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी