लॉकडाउन के बीच पत्रकारों ने 21 दिनों तक जरुरतमंदो की ली जिम्मेदारी, लखनऊ के अन्य स्थानों पर भोजन व्यवस्था जारी


लॉकडाउन के बीच पत्रकारों ने 21 दिनों तक जरुरतमंदो की ली जिम्मेदारी, लखनऊ के अन्य स्थानों पर भोजन व्यवस्था जारी



हिन्दुस्तान ब्यूरो की टीम लगातार लखनऊ के अलग अलग क्षेत्रों में जरुरतमंदो को घर-घर भोजन पहुंचाने का काम कर रही हैं..



लखनऊ, 01 अप्रैल 2020, कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव को लेकर पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित किया गया है। ताकि घरों से लोग बाहर न निकलें क्योंकि कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बाहर भीड़ में ज्यादा होता है, इसी के चलते लखनऊ के सभी लोग कोरोना से बचाव के समर्थन में घरों में कैद हो गए। शहरभर में बंदी के कारण सभी की रोजी भी बंद हो गई। रोज कमाने खाने वालो पर इसका गहरा असर हुआ है, लॉकडाउन के बाद छोटे मोटे कारोबार, करने वालो के काम बंद होने से ऐसे लोगो में घरों के खर्चों सहित राशन का इंतज़ाम कर पाना ये बहुत बड़ी चुनौती है।
ऐसे में सलाम उन इंसानों को जिन्होंने अपने परिवार के साथ साथ इनकी भूख प्यास तड़प और मजबूरी का ख्याल रखा और एक जुट होकर शहर के अलग अलग क्षेत्रों में सामाजिक संस्थाएं, समाज सेवियों, और आम इंसान ने जरूरतमंदो की मदद करने में अपना भरपूर योगदान दिया। बिना भेदभाव के सभी जरूरतमंदो की मदद करते हुए सच्चे हिन्दुस्तानी होने का फर्ज़ निभाने और इंसानियत के पैग़ाम को बढ़ावा देकर इंसान होने का कर्तव्य निभा रहें हैं। 


सामाजिक कार्य करने वालो में 'हिन्दुस्तान ब्यूरो' की टीम भी आगे रही..



ऐसे ही सामाजिक कार्य करने वालो में हिन्दुस्तान ब्यूरो की टीम भी आगे रही, जो लगातार लखनऊ के अलग अलग क्षेत्रों में ऐसे जरुरतमंदो को घर घर भोजन पहुंचाने का काम कर रही हैं। बताते चले कि हिंदुस्तान ब्यूरो/लाईव के प्रधान संपादक मोईद खान जो अपने अख़बार के मुद्रक स्वामी भी हैं। मोईद खान ने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा ऐसे ही हम और हमारी पूरी टीम लोगों की मदद करने में लगे रहेंगे क्योंकि ऐसे हालात में जब हम लोगों की बढ़चढ़ कर मदद करेंगे तो खुदा हमारे हालात के वक़्त हमारे साथ कहीं ज्यादा मदद करने वाला है क्योंकि खुदा के कुदरत के खजानों में कोई कमी नहीं है। आगे बताया कि हम लोग ऐसे इलाकों की जानकारी मालूम करते हैं जहां पर रोज कमाने वाले और इस वक्त परेशानी से गुजर रहें हैं कुछ ऐसे लोगों का भी पता लगाते हैं कि जो लोग अपनी परेशानी बताने में खुद्दार होते हैं और सामने आने से बेज्जती महसूस करते हैं। उसके बाद हमारी पूरी टीम ऐसे इलाकों में जाकर उनको दोनों वक्त का खाना मुहैय्या कराने का काम करती है। जिसमें हर रोज़ दोनो समय का खाना लगभग 200 पैकेट बिरयानी, तहरी, मटर पुलाव व अन्य भोग सभी जरुरतमंदो को उनके घर पर पहुंचाने का प्रयास जारी रहता है।


 तमाम पत्रकारों के साथ अधिवक्ता और सिविल डिफेंस के लोग भी इस कार्य में जी जान से लगे हैं..



 हिंदुस्तान ब्यूरो लाईव की टीम में तमाम पत्रकारों के साथ अधिवक्ता और सिविल डिफेंस के लोग भी इस कार्य में जी जान से लगे हैं। साथ ही प्रमुख कार्यकर्ता लड्डन मंसूरी, सेक्टन वार्डन हाजी सब्बन मंसूरी की लोगो में मदद और घर घर खाना पहुंचाने में मुख्य भूमिका रही। इस कार्य में सुभान मंसूरी, अनीस मंसूरी, वाईद उल्ला मंसूरी, अशफाक खान, सिविल डिफरेंस दिलशाद अहमद, सिविल डिफरेंस रईस अब्बासी, रिजवान खान, समीर मंसूरी, आभा कश्यप, अजय कश्यप, सुनील कश्यप, सुबबानी बौरची,अधिवक्ता दिवाकर गौतम, मो.इरफान, महताब व अन्य मोहल्ला निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही हिन्दुस्तान ब्यूरो/लाईव की पूरी टीम से ने संकल्प किया कि जब-तक भी ये लॉक डाउन चलेगा, तब-तक हमारी पूरी टीम का ये प्रयास रहेगा कि ऐसे ही नेक काम में बढ़चढ़ कर योगदान करते रहें।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी