लॉकडाउन के बीच पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश मे जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का लिया संकल्प


लॉकडाउन के बीच पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश मे जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का लिया संकल्प



-युनाइटेड प्रेस क्लब की टीम लगातार  उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलो में जरुरतमंदो को घर-घर राशन पहुंचाने का काम कर रही हैं..



लखनऊउत्तर प्रदेश अमेठी 26 अप्रैल 2020, कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव को लेकर पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित किया गया है। ताकि घरों से लोग बाहर न निकलें क्योंकि कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बाहर भीड़ में ज्यादा होता है, इसी के चलते अमेठी के सभी लोग कोरोना से बचाव के समर्थन में घरों में कैद हो गए। शहरभर में बंदी के कारण सभी की रोजी भी बंद हो गई। रोज कमाने खाने वालो पर इसका गहरा असर हुआ है, लॉकडाउन के बाद छोटे मोटे कारोबार करने वालो के काम बंद होने से ऐसे लोगो में घरों के खर्चों सहित राशन का इंतज़ाम कर पाना ये बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसे में सलाम उन इंसानों को जिन्होंने अपने परिवार के साथ साथ इनकी भूख प्यास तड़प और मजबूरी का ख्याल रखा और एक जुट होकर शहर के अलग अलग क्षेत्रों में सामाजिक संस्थाएं, समाज सेवियों, और आम इंसान ने जरूरतमंदो की मदद करने में अपना भरपूर योगदान दिया।


-युनाइटेड प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जैफ यूपी में जरूरतमंदो तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे..



बिना भेदभाव के सभी जरूरतमंदो की मदद करते हुए सच्चे हिन्दुस्तानी होने का फर्ज़ निभाने और इंसानियत के पैग़ाम को बढ़ावा देकर इंसान होने का कर्तव्य निभा रहें हैं, इसी बीच 'यूनाइटेड प्रेस क्लब' के मेंबरों ने भारत देश के ज्यादातर राज्यों में राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं, वहीं युनाइटेड प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जैफ ने भी उत्तर प्रदेश में लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे, यूपी के अमेठी में उन्होंने पहले जरूरतमंदो की जानकारी की उसके बाद उन सभी तक राहत सामग्री पहुंचाने के इस कार्य को अंजाम दिया, लोगो की मदद करने, घर घर राहत सामग्री  में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जैफ के साथ उनकी पूरी टीम ने साथ दिया, जिसमें मुहम्मद शाहनवाज, रुखसाना जिया, हिना खान, कांग्रेस पार्टी से अमेठी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, मुहम्मद जुबैर, मुहम्मद शमीम अहमद, मुहम्मद अशफाक, मुहम्मद अतीक, मुहम्मद शमीर आदि के सहयोग से अमेठी में राशन वितरण किया गया।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी