लखनऊ KGMU के ट्रामा सेंटर में देर रात लगी आग, कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों का भी चल रहा इलाज


लखनऊ KGMU के ट्रामा सेंटर में देर रात लगी आग,


कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज भी भर्ती 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में देर रात आग लग गई. आग ट्रामा सेंटर के चौथी मंजिल पर लगी है. आग बुझाने के लिए पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची।


जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया.
बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी थी. मरीजों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दूसरे फ्लोर पर देर तक धुआं भरा रहा. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ट्रॉमा सेंटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग को बुझा दिया गया है. सब कुछ नियंत्रण में है. अधिकारियों ने बताया कि कोई मरीज प्रभावित नहीं हुआ है. डीसीपी पश्चिम और केंद्रीय और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं


आपको यह बताते चलें  किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में अभी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है. अभी यह पता नहीं चला है कि जिस फ्लोर पर आग लगी है क्या उस पर कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे. फिलहाल आग लगने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई है. मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.


यूपी फायर सर्विस के डीजी राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि केजीएमयू ट्रामा सेंटर की दूसरी मंजिल पर आग लगी है. 4-5 फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची हैं. आग बुझा दी गई है. लेकिन धुआं अभी भी उठ रहा है. कोई भी हताहत नहीं हुआ है।


प्रांजल श्रीवास्तव