लाँकडाउन के चलते युवा समाजसेवी सपा नेता ने कोटेदारों से होम डिलीवरी देने की किया अपील

 



लाँकडाउन के चलते युवा समाजसेवी सपा नेता ने कोटेदारों से होम डिलीवरी देने की किया अपील
जहानाबाद/फतेहपुर.... कोरोनावायरस के प्रभाव के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित रखने के लिए पूरे देश में लाकँडाउन 21 दिनों के लिए कर दिया है जिसके चलते लोग घर पर ही रहे बाहर ना निकले तथा कहीं भी झुंड बनाकर आपस में ना बैठे ना एकत्रित हो और घर पर अपने रहे जिससे कोरोना वायरस को मात दिया जा सके इसके चलते ही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लोगों के खाने की सुविधाओं को देखते हुए घर घर होम डिलीवरी शुरू कर दिया है जिससे लोगों को घर पर ही मार्केट रेट पर ही दूध फल सब्जी दाल चावल आटा इत्यादि सामान मुहैया हो सके इसके चलते जहानाबाद के विधायक रह चुकेस्व.सैय्यद कासिम हसन के पुत्र युवा समाजसेवी सपा नेता आबिद हसन ने भी लॉक डाउन का समर्थन करते हुए सरकार के पक्ष में लोगों से अपील किया कि आप लोग भी सरकार की कही हुई बातों को माने और  वायरस को न फैलने दें सभी लोग अपने अपने घर पर ही रहे सरकार ने सभी लोगों को खाने-पीने की वस्तुएं घर घर भिजवा रही है जो मार्केट रेट पर ही सामान दिया जाएगा और एक अहम बात उन्होंने बताया कि मैंने जिलाधिकारी फतेहपुर से निवेदन किया है कि जैसे सरकार दूध फल सब्जी  चावल दाल आटा आदि सामानों की घर घर डिलीवरी की जा रही है उसी तरह कोटेदारों को भी आदेश करें कि वह भी लॉक डाउन के चलते घर घर लोगों को राशन पहुंचाने का काम करें तब जिलाधिकारी महोदय ने सपा नेता से बताया कि आपकी सलाह बहुत अच्छी है और इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से बात करके कोटेदारों से होम डिलीवरी के लिए आदेशित किया जाएगा सपा नेता आबिद हसन ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया है कि कोटेदारों से जल्द ही होम डिलीवरी करवा दी जाएगी जिससे बुजुर्ग महिलाएं एवं पुरुष को राशन लेने में कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और लॉक डाउन का नियम भी नहीं टूटेगा।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता