कोरोना से लड़ने के लिए सामने आया लखनऊ का सीएमएस स्कूल, प्रशासन द्वारा ‘जनता रसोईघर’ के उपयोग में की आर्थिक मदद


सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका डा.भारती गाँधी ने 50 लाख और 20 लाख का चेक लखनऊ जिला प्रशासन को सौंपा..


कोरोना से लड़ने के लिए सामने आया लखनऊ का सीएमएस स्कूल, प्रशासन द्वारा ‘जनता रसोईघर’ के उपयोग में की आर्थिक मदद


प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गांधी किंगडन ने सौंपा 50 लाख रुपयों का चेक..


इसके अलावा, स्कूल की 60 बसें भी कोरोना प्रभावित लोगों की सेवा में लगी हैं..


लखनऊ, 04 अप्रैल 2020,  कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां लोग राहत कोष में आगे बढ़कर मदद कर रहें हैं। वहीं इस कड़ी में राजधानी लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल ने कोरोना से लड़ने के लिए 70 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की है। सीएमएस की प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर गीता गांधी किंगडन और सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका डा.भारती गाँधी ने 50 लाख और 20 लाख का चेक लखनऊ जिला प्रशासन को सौंपा।
सीएमएस की प्रेसीडेन्ट प्रोफ्रसर गीता गांधी किंगडन ने बताया कि इस धनराशि को प्रशासन द्वारा ‘जनता रसोईघर’ के उपयोग हेतु दान दिया गया है, जिसमें लाॅकडाउन के दौरान प्रतिदिन लगभग 50,000 गरीब लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि 50 लाख रूपयों की इस धनराशि में सीएमएस के लगभग 3 हजार शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने एक दिन के वेतन स्वरूप 35 लाख रूपयों का योगदान दिया, वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने 15 लाख रूपये जोड़कर कुल 50 लाख रुपये की धनराशि कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद हेतु दान दी।
इन्हीं राहत कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका डा. श्रीमती भारती गांधी ने शुक्रवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से उनके कार्यालय में भेंट कर कोरोना राहत कार्यों हेतु उन्हें 20 लाख रूपयों का अतिरिक्त आर्थिक योगदान दिया। भारती गांधी ने बताया कि ये धनराशि जिलाधिकारी के माध्यम से इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी को प्रदान की जायेगी, जो कि कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की सेवा में सक्रिय योगदान दे रही है।
इसके अलावा, स्कूल की 60 बसें भी कोरोना प्रभावित लोगों की सेवा में लगी हैं। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के अनुरोध पर सीएमएस की 60 बसें ड्राइवर व कंडक्टर के साथ प्रदेश के बार्डर पर फंसे लोगों को उनके गन्तव्य तक पहुचाने में मदद कर रही हैं। सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका डा.भारती गांधी के मुताबिक सामाजिक कार्यों में सीएमएस सदैव ही बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा है और इस कठिन समय में भी अपने सामाजिक दायित्वों से कदापि पीछे नहीं है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी