कोरोना महामारी को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से कैश बैंक का शुभारंभ किया गया


 


कोरोना महामारी को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से कैश बैंक का शुभारंभ किया गया



!!कौशांबी!! के मंझनपुर मुख्यालय के द्वारा चौराहा में अजीत तिवारी L.D.M.बीसी अब्दुल नादिर आदि  अधिकारियों  की उपस्थिति में आज दिनांक 18/04/ 2020 को इस महामारी को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से कैश बैंक का शुभारंभ किया गया
👉बता दें कि उक्त बैंक के माध्यम से ग्राहकों को विशेषकर बृहद बीमार एवं पेंसिल उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर सेवा प्रदान की जाएगी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक रुपए कार्ड एवं उसके बिना भी आधार कार्ड के माध्यम से व अन्य बैंकों के ग्राहक  आधार कार्ड के माध्यम से भुगतान  प्राप्त कर सकते हैं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बैंकों में कम भीड़भाड़  को कम किया जा सके और social distancing का पालन भी किया जा सके जिलाधिकारी महोदय  कैश वैन की सुरक्षा का भी जायजा लिया व निर्देश भी दिए की कैश वैन से संबंधित क्षेत्र के थाना से संपर्क करें व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा सके भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु एप का बैंकों के माध्यम से प्रचार  प्रसार करने के निर्देश भी दिए।


मक्खन लाल कौशाम्बी सवांददाता