कोरोना लॉकडाउन के बीच लखनऊ में डॉक्टर बनकर स्मैक की तलाश में निकले दो युवक गिरफ्तार


 -लॉकडाउन बढ़ाए जाने की चर्चा पर दोनों स्मैक का स्टॉक बढ़ाने की तैयारी में लगे थे..


-डॉक्टर का एप्रन पहनकर स्मैक की तलाश में निकले थे, पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद की..


लखनऊ, 10 अप्रैल 2020, उत्तर प्रदेश में 15 जिलों में लॉकडाउन के बीच हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया गया है, इसी कड़ी में लखनऊ पुलिस ने डॉक्टर का एप्रन पहनकर स्मैक की तलाश में निकले दो युवकों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद की हैं, पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की चर्चा पर दोनों स्मैक का स्टॉक बढ़ाने की तैयारी में लगे थे, वहीं पुलिस को रौब में लेने के लिए आरोपियों ने डॉक्टर का एप्रन पहना हुआ था, लेकिन पुलिस को झांसा देने में नाकामयाब साबित हुए।


डॉक्टर का एप्रन पहनकर स्मैक की तलाश में निकले थे, पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद की..


इंस्पेक्टर विभूति खंड श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन की चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक पॉलिटेक्निक चौराहे पर रोके गए, बाइक चला रहे युवक ने डॉक्टर वाला सफेद एप्रन पहना हुआ था, पुलिस ने जब उसको रोका तो उसने खुद को डॉक्टर बताया और कहा कि वो कोरोना के मरीजों की सेवा करता है. पूछताछ में पुलिस को उसके नशे में होने का शक हुआ, शक पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम ऑस्टिन पॉल बताया और ख़ुद को केजीएमयू में संविदा पर तैनात नर्सिंग स्टाफ बताया वहीं बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अपना नाम सनी मसीह बताया, तलाशी में उसके पास से भी 5 ग्राम स्मैक बरामद हुई, इंस्पेक्टर के मुताबिक अलीगंज निवासी ऑस्टिन पाल के पिता फैमिली कोर्ट में पेशकार हैं, ऑस्टिन और सनी दोनों नशे के आदी हैं। लॉकडाउन के दौरान दोनों स्मैक का स्टॉक बढ़ाने की तैयारी कर रहे थे. इसलिए स्मैक तलाशने निकले थे. रास्ते में पुलिस को चकमा देने के लिए ऑस्टिन ने डॉक्टर का एप्रन पहन लिया, चिनहट से स्मैक तलाश कर लौटते समय पुलिस ने रोका तो दोनों खुद को डॉक्टर बताकर पुलिस से भिड़े. लेकिन पूछताछ में पोल खुल गई, विभूतिखंड पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी