कोरोना के चलते लखनऊ में लगा नोटिस, लॉकडाउन में रिश्तेदार-यार हमारे घर न आएं


कोरोना के चलते लखनऊ में लगा नोटिस, लॉकडाउन में रिश्तेदार-यार हमारे घर न आएं



बाहर लगे पोस्टर पर लिखा है कि कृपया कर लॉकडाउन तक हमारे घर मिलने न आएं, खुद भी वायरस से बचें और हमें भी बचाएं..


लखनऊ, 03 अप्रैल 2020, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, लोगों के अंदर पहले से ही ये बात चल रही थी कि इस वक़्त कोरोना के चलते हमारे घर पर कोई न आए तो बेहतर है क्योंकि ऐसे में जहां कोरोना से बचाव में लोग घरों से बाहर नही निकल रहे हैं कि बाहर संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा बना रहता है इसीलिए जब किसी के घर में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसी खतरे से बचाव के कारण लोग नहीं चाहते हैं कि बाहर से कोई हमारे घर आए। इसी के चलते लोग अब रिश्तेदारों और दोस्तों से घर न आने की अपील कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक इसी प्रकार का नोटिस लगा है। हजरतगंज इलाके में एक परिवार के सदस्यों ने अपने घर के बाहर एक नोटिस लगाया, जिसमें उनके रिश्तेदारों से अपील की गई कि वे इस अवधि के दौरान उनसे न मिलें। हजरतगंज इलाकें में एक घर के बाहर लगे पोस्टर पर लिखा है कि कृपया कर लॉकडाउन तक हमारे घर मिलने न आएं।
नोटिस में संबंधित घर वालों ने लिखा है कि ' वायरस से संबंधित जानकारी'। रिश्तेदार, दोस्त और यार कृपया हमारे घर मिलने न आएं। यदि आएं तो ये पढ़कर वापस चले जाएं। खुद भी वायरस से बचें और हमें भी बचाएं। बता दें कि सरकार और स्वास्थ्य महकमा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालन करने को कह रहा है। इसके साथ ही इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है, ये 14 अप्रैल तक चलेगा।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी