जिंदगी की जंग हार गए फिल्मी एक्टर इरफान खान आपकी याद बहुत आएगी
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जो कि लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, आज जिंदगी की जंग हार गए ।
मंगलवार को खबर सामने आई थी कि अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मुंबई के किलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था , बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र मे निधन हो गया जिन्हें न्यूरोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी थी ।
बताते चलें कि इरफान खान की तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था अब ये खबर सामने आई है कि वो जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह गए । इरफान खान की मौत की जानकारी देते हुए परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है जो काफी भावुक कर देने वाला है ।
इरफान खान की मौत की खबर की जानकारी फिल्म मेकर शूजित सरकार ने सबसे पहले दी , उन्होंने ट्वीट कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
सलामुद्दीन अंसारी कुशीनगर सवांददाता