जीपीएस लगा एक पक्षी गिरा मिला गिद्ध की तरह दिखने वाले इस पक्षी के दोनों पंख में C3 टैग और जीपीएस लगा मिला है
कुशीनगर । बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी में टोला बकुलहवा में जीपीएस लगा एक पक्षी गिरा मिला
गिद्ध की तरह दिखने वाले इस पक्षी के दोनों पंख में C3 टैग और जीपीएस लगा मिला है
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग ने छानबीन शुरु किया गया, फिलहाल संदिग्ध पक्षी को क्षेत्रीय वन कार्यालय सरगटीया करनपट्टी में लाकर सुरक्षित रखा गया है
जिला प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि मिला पक्षी सामान्य गिद्ध है, इसमे कोई घबराने वाली बात नही है, विलुप्त होने वाली प्रजाति में ये सम्मिलित है इस कारण टैग लगाया गया है, आगे छानबीन हो रही है
अफवाहों से दूर रहें - घर पर रहें - सुरक्षित रहें ।
रिपोर्ट@तमन्ना फरीदी