जनधन खाते से पैसा निकालने गई 39 महिलाओं को भेजा जेल, लॉकडाउन का पालन न करने पर हुई कारवाही


इसी दौरान देखने को मिला कि पुलिस उन सभी 39 महिलाओं को एक ही पुलिस वैन में भरकर जेल लेकर गई, जो पुलिस प्रशासन द्वारा हुआ लॉक डाउन का घोर उलंघन



लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वाले सभी पर हो कारवाही, चाहे मशाल लेकर निकली भीड़ हो या फिर विधायक के जन्मदिन पर इकट्ठा भीड़..


महाराष्ट्र के विधायक दादाराव केचे के जन्मदिन पर लॉक डाउन का उलंघन करती भारी संख्या में भीड़..



हैदराबाद के गोशामहल से विधायक राजा सिंह के साथ भारी संख्या में भीड़ लॉक डाउन का उलंघन करती..



08 अप्रैल 2020, मध्यप्रदेश के भिंड जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन करने के मामले में 39 महिलाओं को पकड़ कर जेल भेज दिया गया। महिलाओं पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। दरअसल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा पूरे देशभर में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की जा चुकी है, इस दौरान सरकार ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने के साथ ही लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने का भी निर्देश दिया है। ऐसे में गरीब महिलाओ को प्रधानमंत्री द्वारा जनधन खाते में 500 रुपए भेजे गए, जिसे निकालने महिलाएं बैंक पहुंची, बैंक में धीरे धीरे भीड़ लगनी शुरू हो गई जिसके कारण महिलाओं ने डिस्टेंस दूरी का भी ख्याल नहीं रखा और कोरोना वायरस के चलते एक साथ इकट्ठा होकर भीड़ नहीं लगाना है जो कानूनन अपराध है।


 पुलिस प्रशासन द्वारा हुआ लॉक डाउन का घोर उलंघन, 39 महिलाओं को एक ही पुलिस वैन में ले जाया गया..



 महिलाओ की भीड़ देखकर जनधन खाते से पैसे निकालने पहुंची 39 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि महिलाओं को लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया, और इन महिलाओं को शहर के अस्थाई जेल शासकीय विद्यालय बुनियादी स्कूल में रखा गया था।हालांकि महिलाओं को कुछ देर रखने के बाद पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया था। 
लेकिन इस दौरान देखने को मिला कि पुलिस ने सभी 39 महिलाओं को एक ही पुलिस वैन में भरकर जेल लेकर गई। जो पुलिस प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का घोर उलंघन हुआ, और ये साफ तौर पर देखा जा सकता था।
बरहाल बैंक और प्रशासन को जनधन खाते से पैसा निकालने की जानकारी पहले से ही प्राप्त होने पर बैंक में ऐसी व्यवस्थाओं का पहले से ही इंतजाम करना चाहिए था कि जिससे भीड़ न लगे और डिस्टेंस दूरी का ख्याल रखते हुए सभी गरीब महिलाएं आसानी से जनधन का पैसा हासिल कर सके, और प्रशासन ने जिस तरह से लॉक डाउन के उलंघन पर इन गरीब महिलाओं पर कार्यवाही हुई


सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले सभी पर हो कारवाही, चाहे मशाल लेकर निकली भीड़ हो या फिर विधायक के जन्मदिन पर भीड़ इकट्ठा हो..



 उसी तरह से उन सभी लोगों पर भी कारवाही करनी चाहिए जो लोग सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहें हैं और लॉक डाउन का उलंघन कर रहें हैं अभी हाल ही में जब हैदराबाद के गोशामहल से बीजेपी विधायक राजा सिंह, पीएम मोदी की अपील में दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर भीड़ को साथ लेकर मशाल जलाते नजर आए उनके पीछे भारी संख्या में लोग मोमबत्ती लिए लॉक डाउन का उलंघन करते नजर आए।वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी के एक नेता के घर भारी भीड़ नजर आई, वर्धा में बीजेपी विधायक दादाराव केचे के जन्मदिन पर उनके घर के बाहर अनाज लेने के लिए लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। ऐसे में ये भीड़ लगाने वाले जिन्होंने लॉक डाउन का उलंघन करते हुए जमावड़ा लगाया था इन सभी भीड़ पर कार्रवाई क्यों नहीं ?


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी