जहानाबाद आदर्श नगर पंचायत परिसर में एसडीएम प्रहलाद सिंह ने सभासदों के साथ की बैठक
जहानाबाद आदर्श नगर पंचायत परिसर में एसडीएम प्रहलाद सिंह व अध्यक्ष प्रतिनिधि आरिफ उर्फ गुड्डू सेठ ने सभी सभासदों के साथ बैठक कर कालाबाजारी रोकने के लिए आदेश जारी किया कल दिनांक 1 अप्रैल 2020 से समस्त किराना की दुकानें फल की दुकानें मेडिकल स्टोर दूध की दुकाने एवं दैनिक अति आवश्यकता की दुकानें प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक खोली जा सकती हैं दुकान खोलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाएगा प्रातः 10 से पहले और शाम के बाद 4 बजे के बाद कोई दुकान खुली पाई जाने वाली दुकानों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर ईओ कुलवंत सिंह कारागार राज्य मंत्री प्रतिनिधि कैलाश नारायण शर्मा थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा एसएसआई आनन्द भादौरिया उप निरीक्षक विवेक कुमार सभासद इन्द्रपाल गुप्ता महेश चौरसिया प्रयाग यादव आदित्य सेगंर रिजवान कुरैशी जियाउल हक अकील पहलवान धर्मेंद्र कुमार अरविंद कुमार गौसुल अंसारी डॉ रवि प्रदीप कुमार उर्फ बउउन दुबे आदि कास्बावासी मौजूद रहे।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता