इरफान की याद में रोया बॉलीवुड और राजनेता, वैश्विक स्तर पर भारत के ब्रांड एंबेसडर थे उन्हें हमेशा याद किया जाएगा


देश जिस वक्त एक महासंकट से जूझ रहा है, उस बीच दिल तोड़ने वाली खबर, अपनी अदाकारी से जादू करने वाले अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे..



-इरफान खान की अंतिम यात्रा की तस्वीरें आई सामने, इमरान खान की अंतिम यात्रा में कुछ करीबी और परिवार के लोग दिखाई दिए..


लखनऊमुंबई, 29 अप्रैल 2020, देश जिस वक्त एक महासंकट से जूझ रहा है, उस बीच महानगरी मुंबई से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है, अपनी अदाकारी से जादू करने वाले अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे, बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली, उन्हें पेट के संक्रमण के बाद 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पतालमें भर्ती कराया गया था. इरफान 2018 से ही कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्‍टरी जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को अस्‍पताल से सीधे वर्सोवा के कब्रिस्‍तान ले जाया गया, यहां आज 3 बजे उनका अंतिम संस्‍कार हो गया, वहीं हाल ही में उनकी अंतिम यात्रा की तस्वीरें सामने आई हैं, इरफान खान की अंतिम यात्रा में कुछ करीबी लोग ही नजर आए, इरफान खान की अंतिम यात्रा की तस्वीरें मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं, इस तस्वीरों के साथ जानकारी दी गई है कि इरफान खान की अंतिम यात्रा में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त-रिश्तेदार शामिल हुए।


इरफान के निधन की खबर सामने आने के बाद हर कोई अपना दुख व्यक्त कर रहा है, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अक्षय कुमार, अशोक गहलोत, शिल्पा शेट्टी, कुमार विश्वास समेत देश की बड़ी हस्तियों ने इरफान खान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया, पीएम मोदी ने लिखा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर जगत को बड़ी क्षति हुई है।


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि वे अभिनेता इरफान खान की असामयिक और दुखद मृत्यु पर वो शोक प्रकट करते हैं, जबकि सब लोग ये उम्मीद कर रहे थे कि वे बीमारी को मात देकर फिर से वापस लौटेंगे लेकिन उनकी मृत्यु से सिनेमा और कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, मैंने 2013 में उनकी फिल्म पान सिंह तोमर के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कलाकार के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा था।



शाहरुख खान ने इरफान खान की याद में लिखा कि मेरे दोस्त, प्रेरक और हमारे वक्त के शानदार अभिनेता, अल्लाह आपकी आत्मा पर कृपा करे इरफान भाई, आपको हमेशा मिस करेंगे और इस बात की तसल्ली रहेगी कि आप हमारी जिंदगी का हिस्सा थे।



बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर आमिर खान ने लिखा कि हमारे साथी इरफान के निधन की खबर सुन वह काफी दुखी हैं, वो एक शानदार टैलेंट थे, उनके परिवार और दोस्तों के प्रति वो सांत्वना प्रकट करते हैं, आमिर ने लिखा कि अपने काम के जरिए लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए इरफान तुम्हारा शुक्रिया, वहीं, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी ट्वीट कर लिखा कि आप हमेशा हमारे दिल में रहोगे भाई।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर सुन काफी दुख हुआ, वो एक शानदार अभिनेता थे, जो वैश्विक स्तर पर भारत के ब्रांड एंबेसडर थे, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।



अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर मिली है, ये काफी दुखी खबर है, एक शानदार टैलेंट, शानदार सहकर्मी जिन्होंने सिनेमा की दुनिया में काफी योगदान दिया, वो आज हमें काफी जल्दी छोड़कर चले गए हैं और एक खालीपन छोड़ गए हैं।



 


बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने भी एक वीडियो संदेश जारी कर भावुक संदेश दिया, अनुपम खेर ने कहा कि इरफान का जाना सिर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि देश, दुनिया की सिनेमा इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।



स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया, लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा कि बहुत गुणी अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर सुनकर वो काफी दुखी हैं, वह उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देती हैं।



राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि देश के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन की खबर दुख देने वाली है, भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।



इरफान खान के निधन पर कवि कुमार विश्वास ने भी दुख जताया, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रथा हासिल जैसी शुरुआती फ़िल्मों से आजतक भारतीय सिनेमा के प्रातिभ ग्लोबल अभिनेता, मेरे दोस्त इरफ़ान का यूं जाना तोड़ गया. “रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई ! इक बार तो ख़ुद मौत भी घबरा गई होगी, यूँ मौत को सीने से लगाता नहीं कोई..!”



बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने इरफान खान की याद में ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि इरफान तुम्हारे जैसा कोई नहीं होगा, फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी ट्वीट कर इरफान खान के लिए भावुक संदेश दिया, अनुभव ने लिखा कि भाई तेरा अभी तो टाइम आएगा, क्या यार थोड़ी और ताकत लगाता भाई।



लेखक और शायर जावेद अख्तर ने इरफान को लेकर अंतिम संदेश में लिखा कि, इरफान खान का जाना एक बड़ी क्षति है, वो लंबे वक्त से इस बीमारी से जूझ रहे थे।



अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इरफान के निधन पर लिखा कि मैं स्तब्ध हूं, इरफान के जाने की खबर का विश्वास ही नहीं हो रहा है. आज हमने एक अच्छे दोस्त को खो दिया, उनकी कला और काम को हमेशा याद किया जाएगा।



अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इरफान को याद करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि अपनी अदाकारी से जो जादू आप बिखेरते थे, वो असली था और हर कोई उसका दीवाना था, आपने हम में से काफियों को प्रेरणा दी है, आपको हमेशा याद किया जाएगा।





केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इरफान खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि अभिनेता इरफान खान के असामयकि निधन से उन्हें गहरा शोक पहुंचा है, भगवान उनके परिवार, दोस्तों और प्रशसंकों को ये दुख सहने की शक्ति दें, फिल्म इंडस्ट्री ने आज कई फन में माहिर एक कलाकार को खो दिया है, वे हमेशा याद आएंगे।


पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने भी इरफान खान के निधन पर शोक जताया है, उन्होंने कि इरफान खान बहुमुखी प्रतिभा के कलाकार और बॉलीवुड के स्टार थे, उनका अचानक चला जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उनकी आत्मा को शांति मिले।


भारत में चीन के राजदूत सन वेईदोंग ने भी अभिनेता इरफान खान के निधन पर श्रद्धांजलि दी है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इरफान खान के निधन की सूचना पाकर वे बेहद दुखी हैं, वे चीन में भी एक जाने माने भारतीय कलाकार थे, उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के साथ मेरी गहरी संवेदना है, उनकी आत्मा को शांति मिले, उनकी शानदार अदाकारी हमेशा हमारे दिलों में रहेगी।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी