हिंदू जन सेवा समिति के द्वारा 14वें दिन भी जारी रहा काकोरी में भोजन वितरण कार्यक्रम
अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए हिंदू जन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने भयावह विश्व कोरोना महामारी के आपातकालीन समय में जरूरतमंदों और राहगीरों को भोजन वितरण कार्यक्रम को अपने 14वें दिन भी जारी रखा जरूरतमंद लोगों के घर जाकर समिति के कार्यकर्ता राशन का भी वितरण कर रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रज्जवल गुप्ता प्रदेश महासचिव राजन पांडेय उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा महामंत्री सौरभ साहू समाजवादी युवा नेता ललित यादव महेंद्र यादव अमित गुप्ता दुर्गेश सावन प्रभाकर अभिनव अनुराग कृष्णा शनी और अन्य कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
अनिल कुमार काकोरी सवांददाता