हरदी टीकर में जरूरतमंदों को वितरण किए गए मास्क सैनिटाइजर और साबुन 

हरदी टीकर में जरूरतमंदों को वितरण किए गए मास्क सैनिटाइजर और साबुन


कोरोना वायरस के खिलाफ हम हैं योद्धा


जगतपुर( रायबरेली) विकास क्षेत्र के अंतर्गत हरदी टीकर ग्राम प्रधान अमरेश सिंह ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए गांव में एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें कमेटी में सूर्यपाल दीक्षित सूर्यभान सिंह सुरेश कुमार वासुदेव रति पाल जगदीश यादव सत्रोहन यादव रमेश यादव सुशील रामसुमेर उमेश कुमार दयाशंकर सुरेंद्र कुमार राहुल सिंह अरविंद तिवारी को कमेटी में रखा गया जिसका मुख्य उद्देश है। कि बाहर से आने वाले हर व्यक्तियों पर नजर रखी जाए तथा कोरोना  वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी करना है। वही ग्राम प्रधान अमरेश सिंह ने बताया कि ग्राम सभा में जरूरतमंदों को खाने- की व्यवस्था की गई है। तथा सभी लोगों को सैनिटाइजर मास्क और साबुन वितरण कर दिए गए हैं। जिसके चलते संक्रमण से बचा जा सके और कुछ खाने पीने से पहले हाथों को अच्छे से साफ कर ले जिसके चलते इस संक्रमण से बचा जा सकता है।



  सत्येंद्र कुमार की रिपोर्ट