डर का विषय बना! कहीं क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों मे से कोई पॉजिटिव न निकले

 डर का विषय बना! कहीं क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों मे से कोई पॉजिटिव न निकले


कोविड-19 
 जगतपुर -रायबरेली


ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कोविड-19 जैसी महामारी में जूझ रहे देश के लॉक डाउन के दौरान दिनांक 28/3/ 2020 से देश के अलग अलग जगहों से आए व्यक्तियों को दिनांक 28/3/2020 से दिनांक 04/4/2020 तक ग्राम के विद्यालयों में रखकर क्वॉरेंटाइन हेतु रखा गया है दिनांक 05/4/ 2020 को उन्हें न्याय पंचायत स्तर पर सेल्टर हाउस बनाकर 100 से 300 की संख्या में लोगों को एक साथ रखकर खाने व पीने  की व्यवस्था की गई । किंतु पिछले 10 दिनों में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखे गए । क्वॉरेंटाइन सेंटर के व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव है या नहीं एवं 14 दिन रहने के पश्चात बिना किसी जांच रिपोर्ट के उन्हें कब तक रखा जाएगा।  सेल्टर होम मे व्यक्तियों की कोरोना की जांच कराकर पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को बाहर शिफ्ट कर इलाज कराया जाए एवं निगेटिव एवं स्वास्थ्य पाए गए लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से होम क्वॉरेंटाइन हेतु भेजा जाए जिससे उक्त महामारी को संयम फैलने से रोका जा सके एवं स्वस्थ लोगों में महामारी फैलने से बचाया जा सके।
सत्येंद्र कुमार की रिपोर्ट