बिना रूकें , बिना थके लाकडाउन तक लगातार गरीबों को होता रहेगा।"अन्न दान":- पंचशील-अन्न बैंक
कोविड-19 लाकडाउन दूसरा चरण
बिना रूकें , बिना थके लाकडाउन तक लगातार गरीबों को होता रहेगा "अन्न दान":- पंचशील-अन्न बैंक
रायबरेली शहर
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लाकडाउन टं में बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, विश्व दलित परिषद, एवं Sc/st बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बहुजन मूवमेंट के अनुयायियों के अंशदान से संचालित "पंचशील-अन्न बैंक" मोबाइल सेवा शहर के घसियारी मण्डी, सर्वोदय नगर,बैहराना, डबल फाटक के आस-पास बहुजन वालेंटियर्स टीम के शिव कुमार,राजन, बुद्ध प्रिय, शिव दुलारी यादव, प्रमोद बौद्ध की सहायता से कूड़ा कचरा बिनने वाले, जिले के आस पास के जिलों से आकर डेरा डालकर खेल तमाशा दिखा कर, मांग कर जीवन यापन करने वाले, दिव्यांग, गरीब असहाय, जरुरत मंद परिवार का चयन कर लगभग 50 परिवार के मुखिया को राशन किट देकर सेवा भाव के साथ "अन्न दान" किया गया।
इस कार्यक्रम के समाज सेवी रोहित चौधरी एवं समता मूलक समाज के विचारक राजेश कुरील के संयोजन में "पंचशील-अन्न बैंक " मोबाइल सेवा के आज के सहयोगी रज्जन कुमार, सुनीता भारती, चन्द्र प्रकाश, श्याम कुमार, मनोज कुमार, कमलेश कुमार, कमलेश कुमार, सत्येन्द्र सोनकर के अंशदान ( आर्थिक सहयोग) से "अन्नदान" किया गया।
प्रेम चन्द भारती
वरिष्ठ संवाददाता रायबरेली