भूखे को अन्न प्यासे को पानी यही है जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति की कहानी


 


भूखे को अन्न प्यासे को पानी यही है जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति की कहानी


जगतपुर (रायबरेली) - जहां पूरे विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण से त्राहि-त्राहि मची है। कई देशों में लाक डाउन होने के साथ भारत में भी 14 अप्रैल तक लाक डाउन घोषित किया गया है। जिसमें भारत के कोने कोने से प्रदेश में मजदूरी करने वाले श्रमिक पैदल ही अपने घर की ओर चल पड़े अचानक से आई त्रासदी के बाद आज जब जनता के सुख-दुख के साथी बनने के लोग लुभावने वादे करने वाले सामाजिक संगठनों के ठेकेदार व सफेद पोश कोरोना महामारी के संक्रमण के डर से अपने अपने घरों के अंदर दुबक कर बैठे हैं। आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा, आज एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए, जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति ने आम जनमानस के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए, बराबर लोगों के सुख-दुख में संगिनी बने है। जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति, पंकज तिवारी, ग्राम पंचायत मनोहरगंज प्रधान पिंकी देवी प्रतिनिधि अंम्बिका चौधरी, मोहम्मद इमरान इन लोगों के द्वारा कुल 30 गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराया गया है।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर