भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनीष यादव लॉक डाउन के चलते गरीबों को भोजन करा रहे है


 


भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनीष यादव लॉक डाउन के चलते गरीबों को भोजन करा रहे है


लखनऊ-देश में कोरोनावायरस की वजह से सबकुछ बंद होने का सबसे ज्यादा असर गरीब लोगों पर पड़ा है. तमाम गरीब ऐसे हैं, जिनके पास खाने का इंतजाम भी नहीं है. भारतीय किसान यूनियन लोक तांत्रिक के जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने ऐसे तमाम लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली है. शायद हर भूखे को वह खाना न खिला पाएं, लेकिन फिर भी काफी लोगों का भोजन करा रहे. किसान नेता की इस मुहिम से बहुत सारे लोग जो रोज कमाते और खाते थे, लॉकडाउन की वजह से उनका काम-धंधा बंद हो गया है. बहुत सारे लोग पुलिस के पास सिफारिशें कर रहे हैं कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. ये वो लोग हैं जो रोजाना कमाने खाने वाले थे और जिनका रोजगार बंद हो गया है.
इनमें कोई फकीर है, जिसे अब कोई भीख देने वाला नहीं. कोई रिक्शा वाला है, जिसके रिक्शे पर बैठने को अब कोई सवारी नहीं है. कुछ मजदूर भी हैं, जिनके पास कोई मजदूरी नहीं. मनीष यादव ने अब इन्हें दोनों वक्त खाना खिलाने की जिम्मेदारी ले ली है. पूरे लॉक डाउन भर
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान,प्रदेश प्रवक्ता/लखनऊ जिलाध्यक्ष मनीष यादव, अतुल कुमार,प्रदेश सचिव  सहित आदि लोग लगातार इस संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़े नजर आ रहे है।यह सभी लोग लगातार अपने घरों पर भोजन बनवाकर गरीबों के घरों तक पहुंचा रहे हैं।जिलाध्यक्ष मनीष यादव अपने दशहरी मोड़ स्थित निवास स्थान से कार्यकर्ताओं के माध्यम से दुबग्गा,पारा,काकोरी,बुधेश्वर,दौलीखेड़ा,खुशहालगंज,फतेहगंज सहित आदि इलाकों में लगातार सैकड़ों लोगों को भोजन का वितरण करा रहे हैं।तो वहीं मिर्जागंज हरदोई रोड निवासी सालिकराम यादव अपने घर पर भोजन तैयार कर इलाके के गांवों में जा-जा कर गरीबों को खाना खिलाने का कार्य कर रहे हैं।


अनिल कुमार काकोरी सवांददाता