-टेस्ट किट्स चीन से 245 रुपये प्रति किट के हिसाब से खरीदा था, डिस्ट्रीब्यूटर ने इसी किट को सरकार को 600 रुपये के भाव पर बेचा..
-मामला उस समय गरमाया जब तमिलनाडु सरकार ने दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर शान बायोटेक के जरिये इसी आयातक मैट्रिक्स से किटों को 600 रुपये प्रति किट के हिसाब से खरीदा..
लखनऊ, 27 अप्रैल 2020, कोरोना वायरस की महामारी में जहां लोग जरूरतमंदो की मदद कर रहें हो जहां लोगों की परेशानी दूर करने के लिए अपनी जमीन बेचकर उन जरूरतमंदो की मदद कर रहें हैं ऐसे में इस संकट के समय भी लोग मुनाफा कमाने से नहीं चूके। कोरोना वायरस की जांच में इस्तेमाल होने वाली चीन की रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के लिए भारत को दोगुनी कीमत चुकानी पड़ी है, भारतीय डिस्ट्रीब्यूटर रीयल मेटाबॉलिक्स ने भारत सरकार को कोविड 19 टेस्ट किट ऊंचे दामों पर बेचा है, वितरक और आयातक के बीच कानूनी मुकदमेबाजी होने और ये मामला दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है, फिलहाल गलत नतीजे देने से बाद कई राज्यों ने इस टेस्ट किट के उपयोग पर रोक लगा रखी है।
सरकार ने ICMR के जरिये 27 मार्च को चीन की कंपनी वांडफो को 5 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट का ऑर्डर दिया था।
चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री ने 16 अप्रैल को ट्वीट में लिखा था- रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट और आरएनए एक्सट्रेक्शन किट समेत 6.50 लाख किट्स को भारत भेज दिया गया है।
-टेस्ट किट्स चीन से 245 रुपये प्रति किट के हिसाब से खरीदा था, डिस्ट्रीब्यूटर ने इसी किट को सरकार को 600 रुपये के भाव पर बेचा था..
इन टेस्ट किट्स को आयातक कंपनी मैट्रिक्स ने चीन से 245 रुपये प्रति किट के हिसाब से खरीदा था, डिस्ट्रीब्यूटर रीयल मेटाबॉलिक्स और आर्क फार्मास्यूटिकल्स ने इसी किट को सरकार को 600 रुपये के भाव पर बेचा था, मामला उस समय गरमाया जब तमिलनाडु सरकार ने दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर शान बायोटेक के जरिये इसी आयातक मैट्रिक्स से किटों को 600 रुपये प्रति किट के हिसाब से खरीदा, रीयल मेटाबॉलिक्स ने मैट्रिक्स द्वारा आयात की गई किट के लिए एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर होने का दावा करते हुए इस मामले को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, रीयल मेटाबॉलिक्स का आरोप है कि तमिलनाडु में किट की आपूर्ति के लिए किसी दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर को जोड़ना करार का उल्लंघन है, मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पाया कि किट के दाम "काफी ऊंचे" हैं, न्यायालय ने किट्स की कीमत को घटाकर 400 रुपये प्रति किट रखने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी