भाजपा नेता अतुल सिंह के द्वारा भेजी गई राहत सामग्री का किया गया वितरण....
जगतपुर (रायबरेली) - कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन से प्रभावित जरुरतमंदो के सेवा अभियान के तहत भाजपा नेता अतुल सिंह ने दीपू सिंह,रामदत्त पान्डेय के हांथो ऊंचाहार विधानसभा के जगतपुर ब्लाक के दौलतपुर,पूरे फूल सिंह,सिन्घापुर, विछियावादी,पूरे आशा,मनोहरगंज,उड़वा के जरुरतमंदों लोगो को खाद्द सामग्री का वितरण किया गया।भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह ने बताया है कि अतुल सिंह लगातार सभी गरीबो एवं जरुरतमंदो की सभी प्रकार से मदद कर रहे हैं। ऊंचाहार विधानसभा मे लाक डाउन शुरु होने से ही दिन प्रतिदिन लंच पैकेट, एवं राशन सामग्री,मास्क व साबुन आदि का लगातार वितरित करवा रहे है।सभी गरीब परिवारो को आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करवाई जा रही है।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रामदत्त पान्डेय,अनिल यादव,अजय गौतम,विजय यादव,राकेश मिश्रा,सुरेन्द्र सिंह ,विजय तिवारी,मनोज आदि लोग उपस्थित रहे।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर