अंबेडकर जयंती के मौके पर लंच पैकेट बाँटे

 अंबेडकर जयंती के मौके पर लंच पैकेट बाँटे


 ऊंचाहार (रायबरेली) -


मंगलवार को संविधान के रचयिता  डॉ भीमराव अंबेडकर (बाबा साहब)  की जयंती पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी अशोक के निर्देश पर ब्लाक गौरा, ब्लॉक जगतपुर, डलमऊ,  रोहनिया, ऊंचाहार मे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को लगाकर पूरी विधानसभा में जरूरतमंदों को लंच पैक वितरण किया गया। और लोगों की समस्या सुन निराकरण का भरोसा दिलाया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति देखते हुए जो लॉक डाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है । इसमें जो भी समस्या आए तत्काल अवगत कराने को कहा एवं ग्रामीण  वासियों को घर में रहने के लिए निवेदन किया गया। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लॉक डाउन का पूरा अनुपालन कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए  माक्स व सेनीटाइजर का प्रयोग करना अपने घरों से न निकना विशेष परिस्थिति में ही घर से बाहर जाना आदि लोगों को समझाया। इस अवसर पर मनऊ मौर्य,  गौरा कमलेश मौर्य,  प्रधान प्रतिनिधि संतोष मौर्य प्रधान अजय मौर्या,  प्रदीप मौर्या,,  नगर पंचायत ऊंचाहार नामित सभासद बड़े भाई दीपू मौर्या, अनिल पांडेय, प्रधान सवैया धनी  राजेश मौर्या जी , भाई अंकित मौर्या ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ऊंचाहार सूरज मौर्य आदित्य, संतोष चौरसिया, अनिल मौर्या, राधेश्याम पाल आदि लोग मौजूद रहे।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर