आज पूरे देश मे सभी धर्मों के लोगो ने मनाई  दीवाली 


आज पूरे देश मे सभी धर्मों के लोगो ने मनाई  दीवाली  


माननिय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जैसा कि पूरे हिदुस्तान को कहा था कि 5 अप्रैल ठीक रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बन्द करके अपने घरो में या बालकनी में दिए,मोमबत्तियां या मोबाइल फ़ोन की फ़्लैश 9 मिनट तक जलाये। जिससे हम कोरोना वायरस से कुछ हद तक जितने में सक्चम होंगे। उनके कहे अनुसार अपने घरों में बालकनियों में दिए मोमबत्ती एंवम मोबाइल फ़ोन की टोर्च जलायी। लोगों ने दीपक के साथ पटाखे भी फोड़े और ऐसा लगा कि दिवाली मनाई जा रही है। एसा ही नजारा लखनऊ के आगा मील की डेवढ़ी पर देखने को मिला। जहां एक छोटी बच्ची मयूरी ने अपनी छतों पर दिये से M बनाया यानी कि मोदी लोगो ने प्रधानमंत्री के संदेश को गंभीरता से लेते हुए दिये मोमबत्ती और टॉर्च जलाए कुछ लोग तो यह भी कह रहे कि गो कोरोना गो यह अदभुत नज़र पूरे देश मे देखने को मिला अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया सवांददाता प्रांजल श्रीवास्तव ने बताया कि इलाके में सभी धर्मों के लोगो ने दिये जलाए और उन सभी को दिल से नमन किया जो इस संकट की घड़ी में देश की सेवा कर रहे। रोशनी कर के लोगो ने धन्यवाद दिया उन सभी को जो  देश मे आई आपदा में देश के साथ खड़े है।


प्रांजल श्रीवास्तव लखनऊ सवांददाता