आगरा के खेरागढ़ में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली


आगरा के खेरागढ़ में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली


 


आगरा के खेरागढ़ मे आज कोविड 19 से बचने के लिए  खेरागढ़ के आस पास के गांव मे लोगो ने बाहर से आने जाने वालो पर प्रतबंद लगा दिया है गाव के आने वाले रास्ते पर बल्ली की साहियता से रास्ता बंद करदी है और लोगो पर 500 रूपये का  जुर्माना लगाने का दंड रखा है  और लोगो ने सब्जियाँ भी लाना बंद कर दिया है और सब लोग अपने घरों  मे हीं लोक डाउन का बड़े हीं सरलता से  पालन  कर रहे है। इस अनोखी पहल की सभी ने सराहना भी की। लोगो ने आस पास सभी मोड़ पर बेरिकेटिंग लगा कर पूरी तरह से पैक कर दिया गया गांव में किसी की कोई इंट्री नही ना ही कोई गांव से बाहर जायगा।


फ़ौरान सिंह खैरागढ़ सवांददाता