लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में डॉक्टर समेत 6 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित


-हॉस्पिटल के कई स्टाफ कोरोना संक्रमित, दो डॉक्टर और छह नर्स कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित मिले.. 



-वायरस के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्यकर्मी सबसे आगे खड़े, ऐसे में कोरोना के मरीजों से संक्रमण स्वास्थ्यकर्मियों में फैलने का डर भी रहता है..


लखनऊदिल्ली, 19 अप्रेल 2020, देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्यकर्मी भी जी-जान से लगे हुए हैं, हालांकि इस बीच स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, अब दिल्ली में 6 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्यकर्मी सबसे आगे खड़े हैं, ऐसे में कोरोना वायरस के मरीजों से संक्रमण स्वास्थ्यकर्मियों में फैलने का डर भी रहता है, ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, देश की राजधानी दिल्ली में भी कई स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जहां दो डॉक्टर और चार नर्सिंग स्टाफ कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं, ये सभी दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल से ताल्लुक रखते हैं दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कम से कम दो डॉक्टर और छह नर्स कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित मिले हैं, सूत्रों ने रविवार को ये जानकारी दी ये सभी अस्पताल के बाल रोग गहन देखभाल इकाई (पीडियाट्रिक आईसीयू) में तैनात थे, अस्पताल ने इन सभी संक्रमितों के साथ पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, एक डॉक्टर के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ अस्पताल के आपात विभाग में लाया गया 10 माह का शिशु भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, डॉक्टर ने बताया कि अब पूरे बाल रोग आईसीयू को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी