यूपी में कोरोना वायरस से बचाव को हर अस्पताल में 10-10 आईसोलेशन वार्ड


अब तक उत्तर प्रदेश में 11 लोगों में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि



लखनऊ, 12 मार्च 2020, विभाग में कोरोना को लेकर के हर जिला अस्पताल में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं।  इसी तरह चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भी  सभी मेडिकल कॉलेजों में 10 बेड आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। अब तक उत्तर प्रदेश में 11 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें कोरोना टेस्ट में कुल 11 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव निकला है इसमे 7 आगरा, 2 गाज़ियाबाद, 1 नोएडा और 1 लखनऊ का मरीज़ शामिल है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना  की जांच के लिए नमूने केजीएमयू लखनऊ, एनआईवी पुणे और नई दिल्ली स्थित लैब को भेज रहा है। लोगों को साफ-सफार्ई रखने और खांसते वक्त मुंह पर रुमाल अथवा टिश्यू पेपर रखने को कहा जा रहा है। साथ ही उन्हें बार-बार हाथ साबुन से धोने अथवा सेनेटाइज़र का इस्तेमाल करने की हिदायत दी जा रही है। इसके अलावा बीएचयू में भी नमूनों की स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है। करोना पीड़ित पाए जाने पर उसके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने वाले हवाई जहाज के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी तरह नेपाल की तरफ से आने वाले लोगों की बॉर्डर चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग की जाती है। 


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी