उजरियांव की प्रदर्शनकारी महिलाएं चंदशेखर आजाद से मिलने पहुंची


उजरियांव की प्रदर्शनकारी महिलाएं चंदशेखर आजाद से पहुंची मिलने



नागरिकता कानून के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी 1 अप्रैल से निकलेंगे



लखनऊ । उजरियांव गोमतीनगर में लगातार नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है धरने के आज 42 दिन हो चुके उसके बावजूद भी अभी तक प्रदर्शकारी महिलाओं से मिलने सरकार का कोई भी जन प्रतिनिधि मिलने नहीं आया इसी कड़ी में आज भीम आर्मी के प्रमुख चंदशेखर आज़ाद से लखनऊ के वीआईपी गेस्ट हाउस में उजरियांव की कुछ प्रदर्शनकारी महिलाएं मिलने पहुंची, वहां पहुंचकर महिलाओं को चंशेखर आजाद का भरपूर सहयोग मिला साथ ही उन्होंने आश्वाशन दिया कि इस काले कानून की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे संघर्ष करती महिलाओं से कहा कि आप अपने आपको अकेला नही समझे हम 1 अप्रैल से पूरे उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ निकलेंगे, आगे बताया कि दलित समाज भी देशभर में इस काले कानून का विरोध कर रहा है बिहार में 10 शाहीन बाग दलितों ने बनाए हैं और राजिस्थान में 6 शाहीन बाग दलितों ने बनाए हैं और हम अपनी बहनों को अकेला नहीं छोड़ेंगे, पूरा दलित समाज आपके साथ है आगे केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना कहे मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक पर आवाज उठाने वाली सरकार आज कहां है जबकि यही मुस्लिम महिलाएं आज सड़कों पर हैं वास्तविकता तो ये है कि ये सरकार किसी भी धर्म के लोगों के हित में नही है बल्कि सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी