सीएम-डिप्टी सीएम के पोस्टर लगाने पर दो कांग्रेसी गिरफ्तार, प्रिटिंग प्रेस के मालिक पर भी एफआईआर


सीएम-डिप्टी सीएम के पोस्टर लगाने पर दो कांग्रेसी गिरफ्तार, प्रिटिंग प्रेस के मालिक पर भी एफआईआर



हजरतगंज और हसनगंज कोतवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी


लखनऊ, 15 मार्च 2020, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने वालों से वसूली के लिए लगाए गए होर्डिंग्स की तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पोस्टर लगाने के मामले में दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है जबकि कई अन्य की तलाश जारी है। मामले में पोस्टर बनाने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है और उसकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। बता दें कि हजरतगंज और हसनगंज कोतवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।जिस पर कार्रवाई करते हुए सुधांशु वाजपेयी और अश्वनी को गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेसियों द्वारा लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर पूर्व में दर्ज मुकदमों का जिक्र किया गया है। इन पोस्टरों को सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं। पोस्टर में भाजपा नेता राधा मोहन दास अग्रवाल, संगीत सोम, संजीव बालियान, उमेश मलिक, सुरेश राणा और साध्वी प्रज्ञा की भी तस्वीरें लगाई गई हैं। इन पोस्टरों को हजरतगंज चौराहा, भाजपा मुख्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय के पास लगाया गया है। खास बात है कि इन जगहों पर पुलिस 24 घंटे तैनात रहती है। ऐसे में इन हाईसिक्योरिटी जगहों पर पोस्टर लगने से प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए हैं। बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की जा रही है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी