सविता सेन समाज द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न 

 



 


सविता सेन समाज द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न 


आज दिनांक 15 3 2020 को यती की बगीची ईदगाह आगरा में सविता सेन समाज जनपद आगरा द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर  पूर्व  मुख्यमंत्री बिहार  को माल्यार्पण कर  कार्यक्रम को  आरंभ  किया सभी संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने अपने गिले-शिकवे भूलकर समाज को एकजुट करने का आव्हान किया समाज के सभी वरिष्ठ और बुद्धिजीवी  लोगों ने कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया जिसमें चंद्रभान समाधिया जी कैप्टन जगदीश प्रसाद सतीश सविता राजू सविता जितेंद्र सविता राहुल सविता रज्जन सविता श्यामसुंदर  सुमन श्रीवास्तव मीरा देवी एवं समस्त आगरा के सामाजिक बंधुओं ने कार्यक्रम में अपना योगदान किया।


कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता