सरकार के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं परदेश से आए ग्रामीण


 


सरकार के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं परदेश से आए ग्रामीण


 रायबरेली ब्यूरो


दिल्ली , गुड़गांव , फरीदाबाद गुजरात आदि देश के कई शहरों और राज्यों से रायबरेली जनपद के सुदामा पुर गांव में लगभग 40 लोग दिनांक 29 मार्च से 30 मार्च के बीच में आए हैं । गांव वाले उनके रहने के लिए गांव के ही एक विद्यालय में ठहरने का उचित प्रबंध किए हैं । स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है , लेकिन बाहर से आए हुए ये 40 लोग वहां रहने को तैयार नही हैं । वे जबरदस्ती अपने घर परिवार वालों से मिलने की जिद कर रहे हैं। वे शासन प्रशासन की बात मानने को तैयार नही हैं। इन लोगों पर शासन प्रशासन की किसी बात का कोई असर नही हो रहा है । सुदामा पुर गांव के  कुछ लोग इस कोरोना महामारी के संक्रमण से काफी भयभीत हैं और घबराहट में आ गए हैं कि यदि बाहर से आए हुए ये लोग गांव के अंदर घर परिवार में सम्मिलित हो गये तो संक्रमण फैलने की संभावना बढ सकती है।


 मनीष श्रीवास्तव