सलेथू गांव में प्रेस क्लब महराजगंज द्वारा आयोजित किया गया निशुल्क नेत्र शिविर।


सलेथू गांव में प्रेस क्लब महराजगंज द्वारा आयोजित किया गया निशुल्क नेत्र शिविर।


261 रोगियों का हुआ नेत्र परीक्षण निशुल्क दी गई दवाएं 
शिवाकांत अवस्थी 
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र में आंखों के मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रेस क्लब महराजगंज के अथक प्रयासों से सलेथू गांव में टाइटन आई केयर रायबरेली द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों मरीज शिविर में पहुंचकर आए हुए डॉक्टरों के कुशल नेतृत्व में आंखों का परीक्षण करवाकर परामर्श तथा निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। शिविर का शुभारंभ प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव व ग्राम प्रधान जयप्रकाश साहू के द्वारा अन्य औपचारिकताओं को पूरा करके किया गया। 
आपको बता दें कि, महराजगंज क्षेत्र के सलेथू गांव में टाइटन आई केयर के नेत्र विशेषज्ञों श्रीकृष्ण शर्मा, अंजनी मौर्य, अभिनव सिंह, सोशल वर्कर दीपिका की टीम सोमवार सुबह पहुंची।
प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में नेत्र विशेषज्ञ ने ग्रामीणों तथा क्षेत्र से आए हुए नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। इस दौरान दूर-दूर से आए हुए 261 नेत्र रोगियों परीक्षण किया गया तथा उन्हें निशुल्क आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी गई। 


कार्यक्रम में मौजूद प्रेस क्लब संरक्षक सुभाष पांडेय ने कहा कि, निश्चित ऐसे शिविरों का आयोजन ग्रामीणों के हित के लिए है महराजगंज क्षेत्र के ग्रामीणों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य संबंधी और शिविर लगाए जाने की आवश्यकता है। ताकि गरीबों को स्वास्थ्य संबंधी होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने आगे कहा कि, गांव में रहने वाले लोगों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए, तब जाकर हमारा देश एक समृद्ध साली शक्तिशाली देश बनेगा। 
वहीं इस मौके पर मौजूद सलेथू ग्राम प्रधान जयप्रकाश साहू ने कहा कि, ऐसे शिविरों के आयोजन से गांव के गरीबों, महिलाओं, बुजुर्गों को आंखों में होने वाले जैसे इन्फेक्शन, मोतियाबिंद, डिविजन, खिंचाव, साफ दिखाई न देना जैसी बीमारियों से निजात दिलाई जा सके। जब क्षेत्र की जनता ऐसी बीमारियों से मुक्त रहेगी, तो हमारा क्षेत्र समृद्ध शाली बनेगा और जब क्षेत्र समृद्ध साली बनेगा तो हमारा देश भी समृद्ध साली बनेगा। 
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि, आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण आंख का इलाज नहीं करा पाते हैं लेकिन अब टाइटन आई केयर के सौजन्य से होने वाले इलाज आसान व बेहद सस्ता हो गया है। मात्र ₹10 के रजिस्ट्रेशन चार्ज के साथ आंख के रोगी का परीक्षण साथ दवाइयां मुफ्त दी गयी है। 


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ