साईं नदी में परिवार समेत कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास....
हरचंदपुर (रायबरेली) थाना क्षेत्र के अंतर्गत अघोरा घाट साईं नदी में, एक ही परिवार के तीन बेटियां व देवर समेत रामकली पत्नी अमरनाथ नदी में कूद गई, वही कुछ लोगों ने देख कर महिला की जान बचाई, तथा देवर समेत दो बच्चियों की शव को बरामद किया है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं परिजनों में हाहाकार मचा।
दीपक कुमार की रिपोर्ट