सड़के हो रही बदहाल,अधिकारी काट रहे मलाई

 



सड़के हो रही बदहाल,अधिकारी काट रहे मलाई


ब्यूरो रायबरेली


कानपुर उन्नाव से रायबरेली जाने वाली सड़क इस कदर टूट गई है कि छोटी कारें ,मोटर साइकिल ,साइकिल सवारों के लिए भी सुरक्षित निकालना दूभर हो गया है । वहीं बड़ी गाडियां जहां बड़ी दुर्घटना को मौन निमंत्रण दे रही है वहीं सामान से लदे ट्रक टोल टैक्स चोरी तो कर ही रहें और मानक से ज्यादा सामान ढोने वाली आदत के कारण पैदल और साइकिल , मोटर साइकिल सवारों के ऊपर कब पलट जाएगा यह कोई नहीं जानता है, कुछ दैनिक यात्रियों जिसमें राजेश कुमार यादव,राजकुमार तिवारी,मनोज कुमार श्रीवास्तव,शंकर राजू सिंह परिहार ,सुजीत कुमार , पल्लवी ,माया सिंह आदि ने बताया कि यह सड़क हमेशा खस्ताहाल ही रहती है जिस पर प्रशाशन का ध्यान शायद बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही जाएगा ।लालकुआं से लालगंज तक की यात्रा बहुत ही  कष्टकारी है।