रोडवेज के एआरएम कार्यालय में अचानक फाइलों के जलने और कंप्यूटर गायब होने से विभागीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया 


 

रोडवेज के एआरएम कार्यालय में अचानक फाइलों के जलने और कंप्यूटर गायब होने से विभागीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया 


रायबरेली। शहर स्थित रोडवेज के एआरएम कार्यालय में अचानक फाइलों के जलने और कंप्यूटर गायब होने की विभागीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
विभागों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के नष्ट होने की घटना को चोरी से जोड़ने की बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। कयास लगाया जाता है कि इस आगजनी और चोरी की घटना के पीछे साथियों को छुपाए जाने में विभागीय कर्मचारियों की भूमिका जरूर शामिल रही है।जानकरी के अनुसार दीवानी न्यायालय स्थित रोडवेज में उस समय हड़कम्प मच गया जब एआरएम आफिस के गोपनीय कक्ष में रखी कर्मचारियों की सर्विस बुके,कर्मचारियों की जांचो की लम्बित फाइलें जिस कम्प्यूटर में कर्मचारियों का डेटा है वह सभी चोरी कर ले गए।इतना ही नही जरूरी दस्तावेज को वही पर जला दिया गया।पीछे के दरवाजे के रास्ते से दाखिल हुए चोरो ने पूरी घटना को आसानी से अंजाम दिया,लेकिन किसी को कोई भनक नही लग सकी। सोमवार को कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ बारीकी से जांच किया। एआरएम के अवकाश पर होने के कारण सहायक कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार ने चोरी की तहरीर दी।कोतवाल अतुल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।