रायबरेली के NTPC में गैस किट फटने से अफरातफरी, टला बड़ा हादसा


 


रायबरेली के NTPC में गैस किट फटने से अफरातफरी, टला बड़ा हादसा।


 
रायबरेली ।।


उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली स्थित ऊंचाहार एनटीपीसी में रविवार को गैस किट के फटने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि वार्षिक मरम्मत के लिए एक नंबर यूनिट को बंद किया गया था। उसे चलाने के दौरान घटना हुई। हालांकि, हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना पर पहुंची टीम ने मामले को काबू में कर लिया है।
दरअसल, एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता वाली एक नंबर यूनिट को बीती एक फरवरी को वार्षिक मरम्मत के लिए बंद किया गया था। शनिवार रात इसे चलाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। रविवार की सुबह करीब 7 बजे इस यूनिट को आयल गन से चलाया गया।
नियमानुसार करीब दस से बारह घंटे के बाद ही इस यूनिट को कोयले की मदद से चलाया जाता है। वहीं, एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी विजय कुमार का कहना है कि इस घटना के बारे में उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है। वार्षिक मरम्मत के लिए एक नंबर यूनिट को बंद किया गया था। समयावधि के अंदर उसे चला दिया जाएगा।
तीन साल पहले हुआ था दर्दनाक हादसा
बता दें, तीन साल पहले एक नवंबर 2017 को इसी एनटीपीसी के ऊंचाहार थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ था। इसमें 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे और मरने वालों की तादाद 26 के ऊपर गई थी। हादसे की वजह पाइप पर प्रेशर बढ़ना बताया गया था।



रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ