रायबरेली: घर में पति पत्नी सहित मासूम बच्ची का जला हुआ शव मिलने से मचा हडकंप


 


रायबरेली: घर में पति पत्नी सहित मासूम बच्ची का जला हुआ शव मिलने से मचा हडकंप।


रायबरेली: नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव मे चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी समेत चार साल की बच्ची का जला शव बरामद हुआ है।
रायबरेली जिले भर में हत्या बलात्कार छेड़खानी और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बड़ी बात यह है कि हत्याओं में छिपा नेचर आफ क्राइम जनपदवासियों को झकझोर कर रख दिया है। विगत दिनों पहले छात्रा फिर सरेनी में महिला को जलाकर मौत के घाट उतारे जाने के बाद अब नसीराबाद थाना क्षेत्र से एक ही परिवार के तीन जले शव बरामद होने से पुलिस की जिम्मेदारी पर सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव में देर रात शिव कुमार यादव और उसकी पत्नी मोनी यादव समेत पुत्री अवनी के जले शव बरामद हुए हैं।
बताते हैं कि घर के अन्दर लाशों के पास खून भी फैला हुआ था। साथ ही मृतक की मोटर साइकिल भी गायब है।
मामले की खबर पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई व आईजी एस के भगत सिंह ने घटना की बारीकी से जांच की। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ