रामपुर में होली पर्व को देखते हुए पुलिस ने किया गश्त
रामपुर के स्वार के क्षेत्राधिकारी /प्रभारी निरीक्षक टांडा द्वारा कस्बा टांडा में मय फोर्स के साथ संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया व गश्त के दौरान आगामी होली पर्व के जुलूस के निकलने वाले रास्ते का मुआयना भी किया होली पर्व को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है और छेत्र में जहां जहां भी जुलूस जायगा उसके विषय मे भी बातचीत की गई।
रामपुर टांडा सवांददाता जावित्री की रिपोर्ट