राजधानी गोमतीनगर क्षेत्र में कोरोना की सही जानकारी पर घर घर बाटें पर्चे, किया जागरूक


राजधानी गोमतीनगर क्षेत्र में कोरोना की सही जानकारी पर घर घर बाटें पर्चे, किया जागरूक



कोरोना जागरूक अभियान के पूछताछ पर क्षेत्रवासियों ने किया संदेह, बोले एनपीआर की तरह ये हमारी निजी जानकारी मांग रहें



लखनऊ, 16 मार्च 2020, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय का माहोल बना हुआ इसी को लेकर भारत के हर प्रदेश में कोरोना की सुरक्षा को लेकर सरकार ने कड़े और पुख्ता इंतिजाम कर दिए हैं वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में जगह जगह लोगों को कोरोना की सही जानकारी से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है, लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने कोरोना वायरस से बचाव संबंधी चिकित्सा विभाग के पर्चे का विमोचन कर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है जो गोमतीनगर क्षेत्र में घर घर लोगों में पर्चे बांटकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सोमवार की सुबह को जब कोरोना जागरूकता अभियान वाले इलाके में पहुंचे और घर जाकर लोगों को कोरोना की जानकारी से जागरूक किया उन्हीं में से जब इलाके के लोगों से उनका नाम, पता और कितने सदस्य हैं संपर्क नम्बर व अन्य जानकारी लेकर अपने रजिस्टर में दर्ज करते हुए कोरोना के बारे में बताने का काम कर रहें है उसी पर लोगो को संदेह हुआ कि कहीं ये एनपीआर के रूप में जनगणना तो नहीं कर रहें है जो तमाम लोगो से उनकी निजी जानकारी ले रहें हैं, इसी के चलते लोगों में भ्रम पैदा होने के कारण सही जानकारी देने से इंकार किया । ऐसे में जब लखनऊ डीएम ने कोरोना वायरस से बचाव संबंधी चिकित्सा विभाग के पर्चे का विमोचन कर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है


पब्लिक में कोरोना की सही जानकारी दी जाए..


लेकिन जो लोग इस अभियान के तहत कोरोना की सही जानकारी देने में लगाए गए है उन्हें भी सही जानकारी देने का काम करना होगा कि पब्लिक में लोगों को कैसे जागरूक करना है क्या पूछने की आवश्यकता है ज्यादा से ज्यादा कोरोना की सही जानकारी लोगो तक पहुंचाई जाए जिससे कि कोरोना अभियान के लोग घर घर जाए और उन्हें सही जानकारी मिल सके ना कि जनता से उनकी निजी जानकारी प्राप्त की जाए और वो लखनऊ के जिस क्षेत्र में भी पहुंचे उन सभी का स्वागत किया जाए ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी