राहगीरों को हो रही दिक्कत

राहगीरों को हो रही दिक्कत


महराजगंज (रायबरेली। क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने का दावा भले ही किया जा रहा हो लेकिन जमीनी हकीकत बहुत खस्ताहाल है। अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। ऐसे में राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें महराजगंज से तिराहा रवना से हरचंदपुर मार्ग खस्ताहाल  काफी दिनों से है महराजगंज से निकलते ही हिचकोले खाने पड़ते है बीच बीच में सडकों की मरम्मत करके खानापूर्ति कर ली जाती है आलम यह है की चन्दापुर रोड पर लोगो को चलना मौत को दावत देने के बराबर है। वहीं महराजगंज से हरचंदपुर रोड आदि स्थानों की सड़कें इस समय बदहाल हैं। सड़क पूरी तरह से टूट गई है और गिट्टियां बिखरी हुई हैं। मरम्मत के नाम पर यहां विभाग ने खानापूर्ति कर ली है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। रात्रि के समय इस मार्ग पर यात्रा करना जान जोखिम में डालने के समान है। सड़क पूरी तरह से टूट गई है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब है जबकि इस दोनो मार्ग से होकर जनप्रतिनिधि व अफसर भी अक्सर आते-जाते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सड़कों के बदहाल होने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। भले ही यह दावा किया जाता कि सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है, लेकिन सड़कों की हालत देखकर विभाग की पोल खुल जा रही है। सड़कों की मरम्मत कराए जाने की जरूरत है, ताकि लोगों को राहत मिल सके। जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इसे ठीक कराया जाना चाहिए। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगो का कहना है कि सड़कें इस कदर टूट गई है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके बाद भी जिम्मेदार आंख मूंदे हुए हैं।


मनीष श्रीवास्तव