पुलिस की बड़ी कामयाबी 225 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई


पुलिस की बड़ी कामयाबी 225 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई


त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं प्रशासन ने शराब और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कमर कस लिया है इसी क्रम में आज आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई अपने दल बल के साथ जहानाबाद थाना पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद संतोष शर्मा से मंत्र ना किया। विचार विमर्श के बाद बिंदकी, बकेवर, औंग और चांदपुर थाने की फोर्स भी बुला ली गई योजना के तहत नोनारा डेरे में आकस्मिक छापामार कार्यवाही करके 225 लीटर कच्ची शराब मौके से जप्त की गई जबकि18 कुंटल लहन नष्ट किया गया होली के त्यौहार को देखते हुए डेरों में भारी मात्रा में कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है जबकि यह शराब मानव जीवन के लिए जहरतुल्य है इससे आंखों की रोशनी के साथ-साथ जीवन को भी खतरा हो सकता है कुछ बदनाम अड्डे हैं जहां बराबर कच्ची शराब का उत्पादन किया जाता है समय-समय पर छापामार कार्यवाही कर शराब पकड़ी भी जाती है लेकिन फिर बनने लगती है बिकने लगती है इसमें कहीं ना कहीं अगर मिलीभगत ना कहे तो फिर लापरवाही तो है ही लचर कानून व्यवस्था के चलते इनके हौसले बुलंद हैं इन अड्डों पर बार-बार शराब पकड़े जाने के बावजूद यह अवैध धंधा बंद क्यों नहीं हो रहा है अवैध शराब जप्त करने वाली टीम में आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मी शंकर बाजपेई, थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा के साथ-साथ बिंदकी, बकेवर, औंग तथा चांदपुर थाने के पुलिस फोर्स का भी सराहनीय योगदान है। आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई एवं प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अब ऐसे अभियान चलते रहेंगे और किसी भी हाल में कच्ची व जहरीली शराब का उत्पादन नहीं होने दिया जाएगा ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता