प्रदर्शनकारियों को कोरोना का डर दिखाकर धरना खत्म करने को कहा गया


प्रदर्शनकारियों को कोरोना का डर दिखाकर धरना खत्म करने को कहा गया



महिलाओं ने कहा अगर घंटाघर से प्रदर्शन खत्म करना है तो सीएए, एनआरसी, एनपीआर खत्म करो ना 



लखनऊ, 16 मार्च 2020, घंटाघर पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस ने कोरोना के फैलते संक्रमण के मद्देनजर धरना-प्रदर्शन खत्म करने को कहा है। पुलिस ने घंटाघर प्रदर्शनकारियों को नोटिस बांटा। इसमें कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पहले तो महिलाओं ने पुलिस के नोटिस ले लिए लेकिन बाद में उसमें कार्रवाई की बात पढ़कर वे गुस्सा हो उठीं। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि पुलिस जब उन्हें धरने से नहीं रोक पाई तो अब कोरोना का डर दिखाकर धरना खत्म करने की बात कह रही है। इससे पहले कई महिलाओं ने प्रदर्शन में इस बात का भी विरोध किया कि पुलिस की ओर से प्रदर्शन मे आ रही महिलाओं के घरों पर पुलिस ने 144 का नोटिस भेजा है। करीब 10 से अधिक महिलाओं के बीच इस बात की चर्चा की गहमागहमी रही। बाद मे कुछ महिलाओं ने सभी से पुलिस से ऐसा कोई भी नोटिस न लेने, किसी कागज पर दस्तखत न करने की अपील की। बता दें कि प्रदर्शन के कारण घंटाघर पूरे देश में प्रसिद्घ हो गया है। महिलाएं यहां पर करीब दो महीने से प्रदर्शन कर रही हैं। अब जब कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है तो प्रशासन ने उन्हें नोटिस देकर प्रदर्शन खत्म करने की बात कही है। उसके बदले में महिलाओं ने मीडिया के माध्यम से सरकार को संदेश दिया कि अगर लखनऊ घंटाघर से प्रदर्शन खत्म करना है तो सीएए, एनआरसी, एनपीआर खत्म करो ना ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी