पोस्टर मामले में रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन


पोस्टर मामले में रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन



सभी ने लखनऊ जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पार्क में एकजुट होकर सरकार विरोधी नारेबाजी की



लखनऊ, 15 मार्च 2020, पोस्टर मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। सभी ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पार्क में एकजुट होकर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि संविधान में देश के हर नागरिक को अपनी आवाज उठाने और सरकार से सवाल पूछने का अधिकार है। असहमति ही लोकतंत्र की ताकत है, जिसे सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पूरी तरह से असंवैधानिक है। गिरफ्तार किए सुधांशु बाजपेयी व उनके साथियों को जल्द से जल्द छोड़ा जाए। वहीं प्रवक्ता उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार न्यायालय के निर्णय के बिना ही किसी को भी दोषी करार देते हुए वसूली के लिए उनकी पता सहित फोटो वाली होर्डिंग लगाई गई। इसी को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं द्वारा चुनाव में दिए गए हलफनामे में स्वीकार किए गए मुकदमों के आधार पर सवाल किए गए। जिसकर मुकदमा दर्ज कर गिरफतार लिया गया, यह सही नहीं है। इस दौरान रमेश कुमार शुक्ल, विवेकानन्द पाठक, मोहित पाण्डेय, अभिषेक सिंह राणा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूर