फिर बिगड़ेगा मौसम, देश के कई शहरों में आज भारी बारिश की आशंका


 


फिर बिगड़ेगा मौसम, देश के कई शहरों में आज भारी बारिश की आशंका।


नई दिल्ली। एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है, भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है, विभाग ने कहा है कि आज बिहार , झारखंड, छत्तीसगढ़ , पश्चिम बंगाल , सिक्किम , ओडिशा ,असम,मेघालय ,अरुणांचल प्रदेश ,मणिपुर सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आज तेज बारिश होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग 
देश के कई शहरों में आज भारी बारिश की आशंका
तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के आसार हैं जबकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार है।
मध्‍यप्रदेश के कई शहरों में अगले 24 घंटो के दौरान बारिश का अनुमान 
एमपी-यूपी में बिगड़ सकता है मौसम
तो वहीं मध्‍यप्रदेश के कई शहरों में अगले 24 घंटो के दौरान बारिश का अनुमान है। जबलपुर, मंडला, सागर, रायपुर समेत मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में बारिश होगी। मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित उज्‍जैन व इंदौर में भी बारिश की संभावना है, जबकि उत्‍तर प्रदेश में भी मौसम आज रात से बदलने वाला है। यहां राजधानी लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, मिर्ज़ापुर, वाराणसी में अगले 12 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश 
हिमाचल प्रदेश में भी आज छाए हैं बादल
आपको बता दें कि आज सुबह से ही हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं । मौसम के एक बार फ‍िर रुख बदलने से ठंड बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिकअगले 24 घंटों के दौरान देश के कई राज्‍यों में तेज बारिश की आशंका है। बारिश के साथ ही कहीं ओले भी गिर सकते हैं तो कहीं आकाशीय बिजली भी चमक सकती है।
बारिश की आशंका 
यहां भी बरसेंगे बादल
जिन जगहों पर बारिश की आशंका व्यक्त की गई है, वो हैं झारखंड के गोइलोरम, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खुंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, रांची, जयशोरम, तो वहीं पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और बिहार में छिटपुट बारिश की संभावना है, तो वहीं अरुणाचल प्रदेश , हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है।



रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ