पत्रकारों का हुड़दंड होली समारोह हुआ समन्न, साथ मिलकर पत्रकारों ने रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया 


पत्रकारों का हुड़दंड होली समारोह हुआ समन्न, साथ मिलकर पत्रकारों ने रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया 



पत्रकार होली मिलन समारोह के साथ साथ एक और नए कार्यालय का भी हुआ शुभारंभ



लखनऊ । मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, और पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी सच्चाई को सामने लाते हैं, पत्रकारों से समाज में तमाम चेहरों, सियासत, कलाकारों की पहचान है इसके अलावा किसी गरीब पर जब अत्याचार होता है तो पत्रकार इसकी आवाज बनता है,  किसी भी क्षेत्रों से जुड़ी छोटी सी खबर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करती है। पत्रकार मजलूमों की ताकत हैं, पत्रकार अपनी कलम के दम पर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करते हैं इसके अलावा होली हो या ईद हर त्योहार साथ मिलकर मनाते है । इसी कड़ी में होली के मौके पर हिंदी, उर्दू अखबार 'हिंदुस्तान ब्यूरो' के स्वामी व प्रधान संपादक मोईद खान ने एक अनूठी मिसाल कायम की पत्रकारों को एकत्रित करके पत्रकार हुड़दंड होली मिलन समारोह किया, लखनऊ के निराला नगर  स्थित रामकृष्ण मठ मंदिर मार्ग पर उत्सव गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया ।


निजी अख़बार के संपादक स्वर्गीय अलीम कादरी का शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया..


 कार्यक्रम के शुरुआत में कुछ दिन पूर्व एक निजी अख़बार के संपादक स्वर्गीय अलीम कादरी के निधन होने पर उनका शोक प्रकट करते हुए खड़े होकर श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से सद्गति प्रदान करने की प्रार्थना की गई उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी पत्रकारों और आए हुए सम्मानित लोगों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड गायक राकेश लक्खा ने किया किया, इस मौके पर हिन्दू और मुस्लिम समाज के सभी पत्रकारों ने कार्यक्रम में शिरकत किया ।


बिना किसी भेदभाव के इंसानियत के पैगाम को पेश करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया साथ ही होली पर आधारित गीत भी गाए..



 बिना किसी भेदभाव के इंसानियत के पैगाम को पेश करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया, जहां पत्रकारों के साथ मिलजुल कर होली मिलन समारोह मनाया गया वहीं एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी इस मौके पर पत्रकारों ने होली पर आधारित गीत भी गाए । होली मिलन के साथ साथ प्रधान संपादक मोईद खान ने हिंदुस्तान ब्यूरो के एक और नए कार्यालय का भी उद्दघाटन किया, जिसमें मोहित खान मुख्य रूप से शामिल रहें साथ ही मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अग्रवाल, सह संपादक शालिनी सिंह की उपस्थिति रही, इस मौके पर आए हुए सभी पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहें जिसमें महिला पत्रकार शालिनी गर्ग, समाज सेविका निखत परवीन, रिफत शाहीन, जय कलम के प्रधान संपादक खालिद रहमान, दैनिक “हिंद वतन” के प्रधान संपादक मो. इनाम खान, दैनिक “चेतना लहर” के प्रधान संपादक रेहान सिद्दीकी, सोशल एक्टिविस्ट व पत्रकार संजय आजाद, तनवीर अहमद, लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय आनंद वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शाहिद खान, सौरभ जायसवाल, आमिर साबिरी मो.फहीम, जुनैद पठान, सिराज अहमद, मो. जाहिद, आफाक अहमद मंसूरी, मुहम्मद इरशाद उर्फ गुड्डू, मतीन अहमद, प्रशांत पांडे, नसीम अंसारी, मो.युसुफ, अमान अंसारी, ललित बाजपेई, मो.उबैद, अष्वाक खान, जाबिर, सुभान, जॉन, शुभम द्विवेदी, प्रशासन पांडे, अशफाक अहमद, मो.आफाक, अनिल अग्रवाल, शबीना खान, अलीसा खान, इल्मा खान उर्फ अब्दुल्ला, अधिवक्ता एस के त्रिवेदी आदि की उपस्थिति रही ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी